आइटीबीपी के साइकिल यात्रा करने वाले सैनिक योद्धाओं का हुआ भव्य स्वागत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 11, 2021

आइटीबीपी के साइकिल यात्रा करने वाले सैनिक योद्धाओं का हुआ भव्य स्वागत

                  

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-स्वतंत्र भारत की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान  आई टी बी पी के जवानों द्वारा अरुणाचल प्रदेश की राजधानी नगर से चलकर महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर को नई दिल्ली के राजघाट तक के लिए संदेश यात्रा के साथ निकाले गये साइकिल रैली को जगतपुर इंटर कॉलेज में शनिवार को आइटीबीपी के साइकिल यात्रा करने वाले योद्धाओं का कॉलेज के एनसीसी के छात्रों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ तिलक लगाकर तथा कॉलेज के प्रधानाचार्य विपिन चंद्र राय ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। जिसके दौरान छात्रों तथा अध्यापकों के साथ साइकिल यात्रा में शामिल योद्धाओं ने कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया। वाराणसी पहुंचने वाली 14 सदस्य साइकिल रैली का नेतृत्व सहयोगी डिप्टी कमांडेंट  देशराज  के साथ असिस्टेंट कमांडेंट सत्येंद्र सिंह ने किया।और उन्होंने बताया कि यह साइकिल यात्रा जगतपुर इंटर कॉलेज में रात्रि विश्राम के बाद सुबह 7 बजे गोपीगंज भदोही के लिये रवाना होगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय, कैप्टन शिवेंद्र कुमार दुबे ,सत्येंद्र कुमार राय,ऑफिसर जगजीत सिंह,संजय सिंह,इंद्रजीत प्रसाद, कृष्ण मणि, रश्मि बाला सिंह, बृजेश कुमार शुक्ला,कमलेश कुमार, संजय कौशिक, विनोद कुमार सिंह ,संजय सिंह, सूर्यभान पाल सहित कॉलेज के एनसीसी कैडेट सहित छात्र तथा अध्यापक गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad