महिलाओं और छात्राओं को सशक्त स्वावलंबी व आत्म रक्षा के लिए किया गया जागरूक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 13, 2021

महिलाओं और छात्राओं को सशक्त स्वावलंबी व आत्म रक्षा के लिए किया गया जागरूक

                   

चन्दौली पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज-3” के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद में लगातार महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में अब से महिला बीट अधिकारी/एंटी रोमियो टीम द्वारा पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल /कालेजों, भीड़ भाड़ वाले स्थानों आदि जगह जाकर महिलाओं/छात्राओं को स्वावलम्बी, उनमें सुरक्षित परिवेष की अनुभूति, जनजागरूकता,आत्मरक्षा, सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों 1090(वूमेन पावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 108(एम्बुलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098(चाइल्ड हेल्पलाइन), 102(स्वास्थ्य सेवा), आदि सेवाओं का प्रचार प्रसार तथा महिला सशक्तिकरण, महिला अपराधों एवं उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा चलायी जा रही सहायता/सुरक्षा हेतु विभिन्न योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी जा रही तथा एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग के दौरान अराजकतत्वों/शोहदों एवं बेवजह घूम रहे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा पहली बार पकड़े जाने पर ऐसे लोगों से शपथ पत्र भरवाया जा रहा कि भविष्य में ऐसी गलती की पुनरावृत्ति नहीं होती। चन्दौली पुलिस द्वारा मिशनशक्ति के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेष की अनुभूति कराने हेतु निरन्तर जागरूकता सहित विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad