अपना दल विधान सभा सेवापुरी में मासिक बैठक का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 12, 2021

अपना दल विधान सभा सेवापुरी में मासिक बैठक का आयोजन

                  

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-बिरभानपुर राजातालाब स्थित भागीरथी वाटिका मे रविवार को अपना दल के वरिष्ठ नेता राजनाथ पटेल की अध्यक्षता मे अपना दल विधान सभा सेवापुरी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।जिसके दौरान कायकर्ताओं तथा पदाधिकारियो द्वारा अपना दल के संस्थापक यश कायी डॉo सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण कर बैठक का शुभारम्भ किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए सेवापुरी विधान सभा प्रभारी रामलाल पटेल ने कहा कि 22 सितंबर को अपना दल का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रयाग राज इलाहाबाद मे पटेल सेवा संस्थान अलोपी बाग मे होगा। जिसमे सेवापुरी विधान सभा से सैकड़ो कार्यकर्ता बसो व चार पहिया वाहन से चलेगें।बैठक मे डा. बच्चेलाल पटेल को विधान सेवापुरी का अध्यक्ष और सेवापुरी ब्लाक का अध्यक्ष अजय कुमार पटेल,तथा आराजी लाइन ब्लाक अध्यक्ष पद पर मुन्ना लाल पटेल को मनोनीत किया गया।बैठक मे विधान सभा चुनाव 2022 की तैयारी पर भी विचार विमर्श किया गया।बैठक मे मुख्य रूप से राजनाथ पटेल, प्रेम चन्द वर्मा, रामलाल पटेल, उमेश चन्द मौर्य, दिलीप पटेल, डा.बच्चेलाल, भाईलाल, जगवन्ता पटेल, राजबिहारी पटेल, दिलीप सेठ, बी डी सी अनिल पटेल, मुन्ना लाल पटेल सबरजीत पटेल, प्रितम पटेल, ब्रम्हचारी पटेल, अशोक पटेल, मनोज पटेल, मनुलाल पटेल, बीरबल पटेल,राधेश्याम पटेल, बलराम पटेल आदि लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad