एक लाख के इनामी को पुलिस ने किया ढ़ेर,कई जिलों में था आतंक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 9, 2021

एक लाख के इनामी को पुलिस ने किया ढ़ेर,कई जिलों में था आतंक

                  

जौनपुर जिले में पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में कई जिलों में आतंक का पर्याय बन चुका एक लाख का इनामी बदमाश प्रशांत पाण्डेय ढ़ेर हो गया।बताया जाता है कि प्रशांत पाण्डेय पर सुल्तानपुर, जौनपुर समेत कई जिलों में ढ़ाई दर्जन के आस पास संगीन मुकदमें दर्ज थे।बदमाश के ऊपर सुल्तानपुर में 50 हजार तथा जौनपुर व अम्बेडकरनगर में 25-25 हजार का इनाम घोषित  था।बताया जा रहा है कि फायरिंग में घायल हुए बदमाश प्रशांत को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकलां लाया गया जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस दौरान इसका एक साथी भागने में सफल रहा।बताया गया कि मुठभेड़ सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवांह स्थित झोखरिया बाग में हुई।मृत बदमाश सुल्तानपुर के कादीपुर थाना क्षेत्र के अमरथू डढ़िया का रहने वाला था।मुठभेड़ में सरपतहां,शाहगंज,खेतासराय थानों की पुलिस के आलावा क्राइम ब्रांच की टीम शामिल रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad