बलरामपुर जिले में विद्युत उपखंड तुलसीपुर के जेई संतोष मौर्या ने वहां के एसडीएम पर अपने सहित अन्य कर्मियों को कमरे में बंद कर मारने पीटने व अभद्रता करने का आरोप लगाया है। जेई ने इस मामले पर तुलसीपुर थाने में एसडीएम व अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। सूत्रों के अनुसार मिली खबर में बताया गया कि तहरीर में तुलसीपुर के जेई संतोष कुमार ने कहा है कि संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण मंगलवार को पुरानी बाजार फिटर में खराबी आ गई थी जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित थी। मैंने लाइनमैन राम अशीष को शटडाउन लेकर खराबी दूर करने का निर्देश दिया। इसी बीच सूचना मिली कि बैरागी पुरवा से थाना मोड़ के बीच तार टूट गया है जब कर्मचारी तार के मरम्मत के लिए वहां पहुंचे तो लोगों ने विरोध किया। मैंने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी। इसी बीच करीब 8:15 बजे मौके पर एसडीएम तुलसीपुर पहुंच गए उन्होंने मौजूद कर्मी संपत श्रीवास्तव के साथ अभद्रता करते हुए केंद्र की ओर चले गए।मैं उपकेंद्र पर पहुंचा तो एसडीएम ने मुझे कमरे में बंद कर मारा पीटा और गाली गलौज दी। उधर इस संबंध में एसडीएम तुलसीपुर ने कहा है कि तहसील की बिजली बाधित थी लिखित सूचना और बार-बार फोन करने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई। इसी बीच मैं उपकेन्द्र पहुंच कर निरीक्षण कर रहा था, मारपीट का आरोप निराधार व झूठा है।
Post Top Ad
Thursday, September 9, 2021
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment