मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 15, 2021

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण

चंदौली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 बैच-1 के अंतर्गत जनपद चंदौली में स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से एनआईसी चंदौली में कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत टी-05 से चकिया जमालपुर सड़क ईदगाह मार्ग, टी-07 से रूपेठा  मार्ग, टी-06 से पूर्वा वाया चकिया, टी-07 से नौगराहा वाया हार्दिक मार्ग, टी-03 जगदीशपुर वाया मसौनी मार्ग, अवही से गौसपुर वाया कमालपुर मार्ग, अलीनगर से लंका मार्ग, मुगलसराय चकिया से सेंगर मार्ग, टी-03 से केशवपुर मार्ग, सैदपुरा से अमरा वाया चंदौली- कैली मार्ग, एन. एच.-2 नौबतपुर मार्ग के मुड्डा तक मार्गो का शिलान्यास किया गया। इसी क्रम में जिला पंचायत चंदौली द्वारा हॉटमिक्स 6 नये सम्पर्क मार्गों का कार्य लोकार्पण किया गया। जिसमें मुड्डा नौबतपुर मार्ग चिरईगांव से सनहद, मालदह पुल से नहर की पटरी होते हुए मालदह 

अनुसूचित बस्ती तक संपर्क मार्ग, पचोखर हसनपुर में चकिया संपर्क मार्ग का निर्माण, ग्राम सभा सिकठा से बराठी गांव में संपर्क मार्ग निर्माण कार्य, आर0के0 नहर ग्राम सभा पालपुर प्राथमिक पाठशाला होते हुए बहाल के घर तक संपर्क मार्ग निर्माण कार्य, लालतापुर में ट्रांसफार्मर से सियाराम के घर तक संपर्क मार्ग निर्माण कराया गया। तथा 10 अन्य सम्पर्क मार्गो का मरम्मत कार्य कराया गया। मुख्यमंत्री जी ने संबोधित करते हुए कहा कि हॉटमिक्स द्वारा निर्मित कराये गए मार्गों का सड़के मजबूत एवं टिकाऊ होती है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए मानक के अनुसार सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाना सुनिश्चित हो।  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपदों में जो भी सड़कें छोटे छोटे गड्ढे होना शुरू हो तभी उसका मरम्मत कार्य बेहतर ढंग से किया जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। जनपद स्तर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, जिलाधिकारी संजीव सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad