फोटो संकेतिक
हिमाचल के चंबा जिले में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग जिन्दा जल गये जबकि एक महिला गम्भीर रूर से झुलस गयी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस सम्बन्ध में बताया जा रहा कि तीसा थाना अन्तर्गत मोहम्मद रफी नामक व्यक्ति के घर में किन्हीं कारणों से आग लग गई जब तक अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचते तब तक आग की चपेट में रफी के बेटा और बेटी आ गये थे।इसी दौरान रफी की पत्नी गम्भीर रूप से जल गयी।ग्रामीणों के माध्यम से सूचना पाकर पहुंची पुलिस और फायरकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है और आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है।

No comments:
Post a Comment