रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान रोहनिया स्थित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज गोविंदपुर में शुक्रवार को पर्यावरणविद अनिल सिंह की देखरेख में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता जागरूकता रैली तथा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन बृजनाथ सिंह वाइस प्रिंसिपल तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गोपाल सिंह ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष तथा पर्यावरण वन एवं वन्य जीव तथा जलवायु परिवर्तन के ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह,आई एफ एस वाराणसी के डीएफओ महावीर कौजलगी एवं डिप्टी कमिश्नर सीताराम गुप्ता एवं 137 सीईटी एफ बटालियन टी ए 39 गोरखा सूबेदार आइ ए खान द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा जल संचयन, पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।कार्यक्रम के दौरान पर्यावरणविद अनिल सिंह द्वारा पर्यावरण व जल संचयन तथा स्वच्छता पर शपथ ग्रहण कराया गया।कार्यक्रम के दौरान स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण तथा स्वच्छता एवं मतदाता जन जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रैली मैं छात्र-छात्राओं द्वारा जन जागरूकता नारा लगाते हुए गोविंदपुर से रोहनिया बाजार स्थित गांधी चौक से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुआ।कार्यक्रम के अंत में मुख्य हम कार्यक्रम अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि में द्वारा कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया।कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के अध्यापक व अध्यापिकाओं के साथ सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment