रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-समाजवाद के महान चिंतक क्रांतिकारी योद्धा लोकबंधु राजनारायण जी की 35 वीं पुण्यतिथि पर सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू ने शुक्रवार को राजातालाब तहसील परिसर में लोकबंधु राजनारायण के मूर्ति की स्थापना हेतु विधिवत भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया। जिसके दौरान लोकबंधु राजनारायण के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी।सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकबंधु राजनारायण के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नंद किशोर सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमार शर्मा व धन्यवाद भाषण प्रेम सागर पाठक ने किया।कार्यक्रम में सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महामंत्री अश्वनी कुमार राय, पूर्व महामंत्री बनारस बार नित्यानंद राय, पूर्व महामंत्री मुरलीधर सिंह, ओमकार ओम शंकर श्रीवास्तव ,पूर्व अध्यक्ष गण सुनील कुमार सिंह, सर्वजीत भारद्वाज ,बच्चा लाल यादव ,नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामजी सिंह पटेल, महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह, राजनारायण के पुत्र सुशील कुमार सिंह तोयज प्रबंधक लोहिया कॉलेज, मनीष कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, अखिलेश गुप्ता, बालकरण यादव, विजय कुमार पांडेय, लक्ष्मी कांत पांडेय, सीडी शर्मा प्रभारी लोक सभा, प्रफुल्ल तिवारी, आलोक कुमार सिंह ,गगन प्रकाश सिंह ,आशीष कुमार सिंह किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment