रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल कश्यप द्वारा पूर्व ग्राम प्रधान गोपाल यादव को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर शहावाबाद स्थित उनके आवास पर पहुंच कर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान के साथ में जिला उपाध्यक्ष विवेक यादव पूर्व रोहनिया विधायक महेंद्र सिंह पटेल व कन्हैया राजभर ने बधाई दिया। जिसके दौरान नवनियुक्त पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव गोपाल यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दबे कुचले पिछड़े वर्ग के लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर उनके दुख सुख में हमेशा तैयार रहूंगा और पार्टी द्वारा दिए गए दायित्वों को कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करुंगा।इस दौरान श्यामलाल चौहान, अमलेश पटेल,दिलीप यादव, संजय यादव,छोटू, मोतीलाल यादव, वरुणापति उपाध्याय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment