चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोवंश,शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नेशनल हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को एक ट्रक से 25 राशि गोवंश तथा एक स्कॉर्पियो से 300 लीटर कच्ची शराब और असलहें कारतूस के साथ तीन तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी बरठी कमरौर स्थित nh2 से की है।गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 10/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम, मुकदमा अपराध संख्या 11/2022,12/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मुकदमा अपराध संख्या 13/2022 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 429 भादवि व मुकदमा अपराध संख्या 14/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की है।पकड़े गये लोगों के नाम जीत बहादुर विश्वकर्मा निवासी कपिलवस्तु थाना गोरसिया जनपद कपिलवस्तु नेपाल हाल पता ग्राम नौवाव थाना दुर्गावती जनपद कैमूर बिहार, हीरालाल निवासी नुवाव थाना दुर्गावती जनपद कैमूर बिहार तथा मुन्ना खा निवासी ग्राम हेमजापुर शेरघाटी थाना आमस जनपद गया बिहार पुलिस ने बताया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक शिवानंद वर्मा, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल शमशेर सिंह, कांस्टेबल प्रीतम बिंद, कांस्टेबल रत्नेश पांडे, कांस्टेबल संदीप अत्री, कांस्टेबल सर्वजीत सिंह, कांस्टेबल पुनीत कुमार तथा कांस्टेबल अजय सिंह शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment