रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया - टड़िया स्थित जीटी रोड पर शनिवार को दोपहर में पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार अशोक पटेल 45 वर्षीय तथा बाइक पर पीछे बैठी आस्था पटेल उम्र 18 वर्ष घायल हो गये।प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भटपुरवा करधना निवासी अशोक पटेल अपनी पुत्री आस्था पटेल को बाइक से लेकर रोहनिया क्षेत्र के नकाइन गांव स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे। उसी दौरान टडिया गांव के पास जीटी रोड पर अचानक पीछे से ओवरटेक के दौरान पिकअप जीप जोर से टक्कर मारते हुए फरार हो गयी। जिससे बाइक सवार पिता व पुत्री दोनों लोग घायल हो गये। उक्त दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने बगल के निजी हॉस्पिटल में इलाज कराया।
No comments:
Post a Comment