महिला एसआई पर हुआ हमला,छापेमारी के दौरान घटी घटना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 16, 2022

महिला एसआई पर हुआ हमला,छापेमारी के दौरान घटी घटना

बिहार शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की शाम उत्पाद विभाग की एसआई सरिता कुमारी पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में घायल एसआई का इलाज कराया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया गया कि आरोपित और नशे में धुत शराब का धंधा करने वाली एक महिला सोनिया देवी को उत्पात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में विभाग के अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के क्रम में उसके घर से शराब से संबंधित कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। घटना की सूचना पाकर उत्पाद निरीक्षक राजू मिश्रा समेत विभाग के अन्य पदाधिकारी व कर्मी घोसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज रत महिला सब इंस्पेक्टर से मिलकर उनका हाल जाना। घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के डेहटा ओपी अंतर्गत विजयनगर की बताई जा रही है जहां महुआ से शराब बनाने और उसे बेचने की गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, विभाग की एसआई सरिता कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम उक्त गांव की निवासी सोनिया देवी के घर में सर्च अभियान चला रही थी इसी दौरान नशे में धुत महिला को एसआई ने गिरफ्तार करना चाहा उसी दौरान उसने डंडे से उनके सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad