पत्रकारों को जल्द लगवाया जाए बूस्टर डोज : दीपक सिंह - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 23, 2022

पत्रकारों को जल्द लगवाया जाए बूस्टर डोज : दीपक सिंह

                         

उपजा जिलाध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग, सूचना निदेशक एवं डीएम को लिखी चिट्ठी 

चंदौली। यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने निर्वाचन आयोग, सूचना निदेशक एवं जिलाधिकारी को पत्र लिखकर प्रत्येक पत्रकारों को कोरोना का बूस्टर डोज लगवाने की मांग किया है। उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारों को समाचार संकलन के लिए भांति भांति प्रकार के लोगो से मिलना पड़ता है। बावजूद इसके जिला प्रशासन पत्रकारों को फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स की तरह जरूरी सुविधाए मुहैया नहीं करा रहा है। जो गलत है। पत्रकारों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की जिम्मेवारी शासन-प्रशासन की होनी चाहिए। क्योंकि पत्रकार समाज एवं लोकतंत्र का सजग प्रहरी होता है। स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए समाज में पत्रकारों का स्वस्थ रहना आवश्यक है। गत वर्ष जिले में कोरोना संक्रमण के चलते कई पत्रकारों की जान चली गई। लेकिन उससे जिला प्रशासन ने कोई सीख नहीं लिया। इस वजह से कोरोना के दोबारा संक्रमण बढ़ने के बाद भी जिला प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कत्तई संवेदनशील नहीं है। ऐसी दशा में हमारी मांग है कि जिला प्रशासन जिले में भिंन्न भिंन्न आयु वर्ग के सभी पत्रकारों को प्रथम कोरोना वॉरियर्स मानते हुए अविलंब बूस्टर डोज दिलाये। ताकि उन्हें प्रत्येक दशा में कोविड संक्रमण के संभावित खतरे से बचाया जा सके। इस दौरान उपजा के प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सरदार महेंद्र सिंह, न्याज अहमद खान, अरविंद पटवा, रविशंकर पांडेय, आरिफ हाशमी, चंद्रजीत पटेल, कमलजीत सिंह, विजय विश्वकर्मा, बृजेश केशरी, हरिओम आनंद, महताब खां राजू, श्रवण कुमार, अरुण कुमार सिंह, राहुल मिश्रा, अनिल गुप्ता, प्रकाश सिंह, उमेश मोदनवाल आदि अन्य पत्रकार प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad