लखनऊ सातवें चरण में पूर्वांचल के 8 जिलों में विधानसभा के लिए चुनाव होना है।जिसके लिए 17 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकते है। यानी अब केवल 2 दिन का ही समय बचा है ।इसके बाद भी सपा-भाजपा दोनों गठबंधनों ने अब तक 18 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन नहीं किया है।भाजपा और सपा दोनों ही सहयोगी पार्टियों का सबसे ज्यादा जनाधार सातवें चरण की सीटों पर ही है। भाजपा गठबंधन की तरफ से अभी तक 5 सीटों और सपा की तरफ से 13 सीटों पर नाम घोषित नहीं किए गए है।बताया गया कि भाजपा ने वाराणसी की रोहनिया और सेवापुरी,सोनभद्र की रावटसगंज और दूधी के अलावा जौनपुर की मड़ियाहूं सीटों पर प्रत्याशी नहीं दिए है। वही सपा ने जिन 13 सीटों पर नाम घोषित नहीं किया है उनमें वाराणसी की कैंट और शहर उत्तरी के अलावा गाजीपुर की सदर, सैदपुर और जखनियां है। आजमगढ़ की मेंहनगर,मिर्जापुर की मझवां और नगर, जौनपुर की सदर,मछली शहर, जफराबाद और मुंगरा बादशाहपुर के अलावा चंदौली की मुगलसराय सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। जिन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है उनमें ज्यादातर सीटें शहरी हैं। प्रत्याशियों की घोषणा नहीं होने के पीछे गठबंधन दलों का पेंच माना जा रहा है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment