18 सीटों पर अभी भी नहीं हो सका प्रत्याशियों का चयन,नामांकन के लिए बचा है दो दिन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 16, 2022

18 सीटों पर अभी भी नहीं हो सका प्रत्याशियों का चयन,नामांकन के लिए बचा है दो दिन

लखनऊ सातवें चरण में पूर्वांचल के 8 जिलों में विधानसभा के लिए चुनाव होना है।जिसके लिए 17 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकते है। यानी अब केवल 2 दिन का ही समय बचा है ।इसके बाद भी सपा-भाजपा दोनों गठबंधनों ने अब तक 18 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन नहीं किया है।भाजपा और सपा दोनों ही सहयोगी पार्टियों का सबसे ज्यादा जनाधार सातवें चरण की सीटों पर ही है। भाजपा गठबंधन की तरफ से अभी तक 5 सीटों और सपा की तरफ से 13 सीटों पर नाम घोषित नहीं किए गए है।बताया गया कि भाजपा ने वाराणसी की रोहनिया और सेवापुरी,सोनभद्र की रावटसगंज और दूधी के अलावा जौनपुर की मड़ियाहूं सीटों पर प्रत्याशी नहीं दिए है। वही सपा ने जिन 13 सीटों पर नाम घोषित नहीं किया है उनमें वाराणसी की कैंट और शहर उत्तरी के अलावा गाजीपुर की सदर, सैदपुर और जखनियां है। आजमगढ़ की मेंहनगर,मिर्जापुर की मझवां और नगर, जौनपुर की सदर,मछली शहर, जफराबाद और मुंगरा बादशाहपुर के अलावा चंदौली की मुगलसराय सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। जिन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है उनमें ज्यादातर सीटें शहरी हैं। प्रत्याशियों की घोषणा नहीं होने के पीछे गठबंधन दलों का पेंच माना जा रहा है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad