बिहार रोहतास(सासाराम) जिला ,कोचस प्रखंड ,लहेरी गाँव में ऑल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कर्स यूनियन और अम्बेडकर युवा क्लब द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती समारोह धूमधाम से मनाने के लिए समीक्षा बैठक हुई ।यूनियन के रोहतास जिला अध्यक्ष चंदन ने कहा कि बुधवार को लहेरी रविदास मंदिर परिसर, प्रखड कोचस, जिला रोहतास (सासाराम) में आयोजन होगा। समारोह में संत गुरू रविदास अमृतवाणी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।समारोह का उद्घाटन विधायक संतोष मिश्रा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक विजय कुमार मंडल होंगे, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शोषित समाज दल के छात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष विराट सिंह कुशवाहा, जिला परिषद विनय कुमार पाल, समाज सेवक और शिक्षक विनय कुमार मिश्रा और यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकप्रिय समाज सेवक ओमप्रकाश राम जी शामिल हो रहे है।इस दौरान कहा गया कि संत रविदास के बताये रास्ते पर चलना ही सच्ची भक्ति है। गुरू रविदास ने समाज से कुरीतियों को मिटाने का काम किया। जिससे समाज में एकता को बनाया जा सके। रविदास महाराज ने समाज से जातिवाद,छुआछुत,की भावना को मिटाने का काम किया ताकि समाज में भाईचारा,बंधुत्व को बढाया जा सके। समाज को रविदास महाराज के आदर्शो पर चलने की आवश्यकता है।बैठक में तेजा कुमार,विक्रमा कमार , गोविन्द कुमार,घनश्याम राम , गोपाल राम,उपेंद्र राम ,ओमप्रकाश राम, अरविंद राम,हनुमान राम,फिलीप कुमार, प्रधान कुमार,काशी राम,कमलेश रामकिसान कुमार,प्रीतम कुमार,निरहु ,खोदी कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment