पुलिस ने ग्रामीणों में बांटा विश्वास पर्ची - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 19, 2022

पुलिस ने ग्रामीणों में बांटा विश्वास पर्ची

                    

चन्दौली शहाबगंज पुलिस विधानसभा चुनाव को सकुशल,शान्ति पूर्ण व शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए  कृत संकल्पित है।जिसके तहत थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर विश्वास पर्ची का वितरण किया और भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी। आज क्षेत्र के टिरो,मसोई,केराडीह,सवैया महलवार  सहित आदि गांवों में पुलिस ने पहुंच कर ग्रामीणों के बीच विश्वास पर्ची का वितरण किया।जिस पर पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों  के मोवाइल नम्बर अंकित है।पुलिस ने सभी से निर्भिक व भयमुक्त होकर मतदान करने की बात कही और कहा कि पुलिस विभाग आप लोंगो के साथ है। इस दौरान  मिथिलेश कुमार, शब्बीर ,शुभद्र,नीतू भारती सहित आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad