भाजपा विधायक ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 2, 2022

भाजपा विधायक ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान

                .   

प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी विधायक के इस्तीफे से पार्टी को झटका लगा है। सूत्रों के अनुसार बारा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने आज भगवा चोला उतारने का ऐलान कर दिया है। बुधवार को बुलाई गई प्रेस वार्ता में जनपद प्रयागराज की बारा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ अजय प्रकाश ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने भगवा चोला उतारने के पीछे के कारणों का खुलासा करते बताया कि इस बार उनकी सीट सहयोगी दल अपना दल एस को दे दी गई। उन्हें इस बात की पीड़ा है कि पार्टी के किसी भी नेता ने उन्हें इस सीट को सहयोगी दल को दिए जाने के बारे में अवगत भी नहीं कराया। बीजेपी विधायक ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो भी दायित्व सौंपा गया उसे उन्होंने पूरी निष्ठा एवं इमानदारी के साथ पूरा किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के निवासियों एवं अपने शुभचिंतकों की राय के अनुसार ही भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad