लखनऊ समाजवादी पार्टी और सहयोगी दलों ने मिलकर 403 विधानसभा सीटों पर 402 उम्मीदवारों को उतारा है। सपा ने 1 सीट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा मोना के लिए रामपुर खास छोड़ी है। कांग्रेस ने भी करहल से अखिलेश यादव व जसवंत नगर से शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारी है। एक रिपोर्ट के अनुसार समाजवादी पार्टी ने सहयोगी दलों को 57 सीटें दी हैं जबकि 345 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारें हैं। सर्वाधिक 33 सीटें राष्ट्रीय लोक दल को दी गई है जबकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के हिस्से में 17 सीटें आई हैं।कृष्णा पटेल वाली अपना दल कमेरावादी को 6 सीटें मिली है एक सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के खाते में गई है। रालोद को पुरकाजी,शामली, खतौली, नहटौर, बागपत, लोनी, मोदीनगर, हापुर जेवर बुलंदशहर स्याना खैर सादाबाद, छाता, गोवर्धन, बलदेव, आगरा देहात, फतेहपुर, सीकरी, खैरागढ़, थानाभवन, बुढाना, मीरापुर,मुरादनगर, शिकारपुर, बरौली,इलगास,छपरौली, बड़ौत, सीवाल खास, मेरठ कैंट, मुजफ्फरनगर, रामपुर,मनिहारान व बिजनौर सीट मिली है।सुभासपा को जहुराबाद, शिवपुर,जखनिया, रसड़ा, बेल्थरा रोड, सलेमपुर, रामकोला, खड्डा, महाराजगंज, सदर, शोहरतगढ़, धनघटा, महादेवा, मिश्रिख, संडीला, जफराबाद, मऊ व अजगरा मिली है। इसी प्रकार अपना दल कमेरावादी को गठबंधन में प्रतापगढ़, पिंडरा, चुनार, रोहनिया, मड़िहान, घोरावल विधानसभा सीट मिली है। एक सीट अनूप नगर एनसीपी को दी गई है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment