लघु एवं मझोले वर्ग के समाचारपत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 7, 2022

लघु एवं मझोले वर्ग के समाचारपत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा

                  

वर्चुअल माध्यम से कई राज्यों के पदाधिकारियों ने समाचारपत्रों की समस्याओं को बताया

डी0 ए0 वी0 पी0 की विज्ञापन नीति-2020 की खामियों को दूर करने की मांग रखी

कानपुर नगर। लघु एवं मझोले वर्ग के समाचारपत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘‘एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया’’ की राष्ट्रीय परिषद् की मीटिंग वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। बैठक का नियन्त्रण एसोसिएशन के केन्द्रीय कार्यालय से किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चन्दोला ने की। वर्चुअल माध्यम से आयोजित मीटिंग में देश के कई राज्यों से पदाधिकारीगण व सदस्यगण शामिल हुए। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित मीटिंग में सहभाग करने वाले पदाधिकारियों ने देश की स्वर कोकिला लता मंगेसकर को भावभीनी श्रद्धाँजलि दी और लता जी के देहावसान को एक अपूर्णीय  क्षति बताया।मीटिंग में लघु एवं मझोले वर्ग के समाचारपत्रों की समस्याओं पर चर्चा की गई और कई राज्यों के पदाधिकारियों ने अपने अपने राज्यों की समस्याओं से अवगत कराया। डीएवीपी विज्ञापन पालिसी-2020 की खामियों को बताया गया और दूर करवाने की मांग रखी गई। इतना ही नहीं डीएवीपी (बी0 ओ0 सी0) की विभागीय कार्यशैली के प्रति नाराजगी जाहिर की गई और कहा गया कि बी0 ओ0 सी0 की कार्यशैली से लघु एवं मझोले वर्ग के समाचार पत्रों की विकासदर प्रभावित हो रही है। इतना ही नहीं लघु एवं मझोले समाचारपत्रों को बी ओ सी द्वारा नियम-कायदों के नाम पर बहुत परेशान किया जा रहा है जो कि निन्दनीय है। समस्याओं को सुन राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चन्दोला ने आश्वासन दिया कि समाचारपत्रों की समस्याओं से सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय, भारत सरकार एवं डीएवीपी (बीओसी) को अवगत कराया जायेगा और उनका उचित हल निकालने की बात रखी जायेगी।वर्चुअल मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चन्दोला, उप्र से श्याम सिंह पंवार, डी0 के0 मैथानी, महाराष्ट्र से अप्पा साहिब पाटिल, गोरख तावरे, प्रदीप कुलकर्णी, चन्द्र शेखर गायकवाड़, प्रवीण पाटिल, शोभा जयपुरकर, राजस्थान से डॉ0 अनन्त शर्मा, उत्तराखंड से निशा रस्तोगी, आन्ध्र प्रदेश से एम0 मौलिकुमार, कोंडलराव सेंडीरेड्डी, कर्नाटक से विद्याधर, पश्चिम बंगाल से नारायण चटर्जी, गुजरात से शंकर एम कतीरा, कर्नाटक से तारिका बेल्कर, विद्याधर, असम से किरि रांगहेंग, गिरिन्द्र कुमार, राजू धनराजानी शामिल हुए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad