जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 5, 2022

जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

                   

चंदौली विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज में सेक्टर व ज़ोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण के दौरान कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को आसानी से और बेहतर तरीके से करने के लिए सबसे जरूरी यह है कि उसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी हो। इसलिए सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर लें कि उनके दायित्वों की जानकारी एकदम सही सटीक हो जाए, यदि कहीं भी कोई भ्रांति हो तो उसे पूछकर आश्वश्त हो जाएं। जितनी अच्छी जानकारी होगी उतनी ही आसानी से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करा पाएंगे। कहा कि जनपद में होने वाले अंतिम चरण के मतदान को शांतिपूर्ण एवं कुशलता के साथ निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस कटिबद्ध है। कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी हो। कहा कि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की असहज स्थिति न हो इसलिए प्रशिक्षण की पूरी बारीकियों से समझ कर ही घर को लौटे। यदि कोई शंका रहे तो समाधान अवश्य कर ले जिससे निर्वाचन के दौरान कहीं कोई दिक्कत न पैदा हो। जिलाधिकारी ने कहा कि  अपने  जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझते हुए दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने कहा मतदान दिवस के दिन पूरी सक्रियता बरतते हुए लगातार भ्रमण शील रहे। पोलिंग पार्टियां समय से मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएं इसका ध्यान देंगे। निर्वाचन में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट की बहुत बड़ी भूमिका है। निर्वाचन के दिन हर बूथ की स्थितियों पर पैनी नजर रखें शांतिपूर्ण,निष्पक्ष व मतदान के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ तैयारी मुकम्मल रहे। मतदान केंद्रों/बूथों का भ्रमण पहले से ही कर लें। प्रशिक्षण के दौरान 28 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 121 सेक्टर मजिस्ट्रेट सैद्धांतिक व ई वी एम की भी ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के दौरान मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण, जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद' जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशु शेखर ने विस्तार से प्रशिक्षण/जानकारी दी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad