चन्दौली शहाबगंज पुलिस व आबकारी टीम के द्वारा अवैध शराब रोकथाम अभियान के दौरान दो प्लास्टिक के पिपीया मे कुल 30 लीटर कच्ची शराब के साथ एक को व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।बताया जाता है कि जनपद मे मादक पदार्थो की तस्करी व विक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु व अपराध मे संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज मनोज कुमार के नेतृत्व मे 5 फरवरी को 17.45 बजे मुखबीर खास की सूचना पर एक व्यक्ति को अवैध कुल 30 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ कर्मनाशा नदी के किनारे ग्राम केराडीह से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त मुन्नर चौहान पुत्र पनारु चौहान उम्र 58 वर्ष निवासी ग्रा0 केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी मे शामिल पुलिस टीम मेंप्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार,आबकारी निरीक्षक ओमकारनाथ सिंह,आबकारी निरीक्षक जयप्रकाश पाण्डेय,आबकारी निरीक्षक शरद कुमार, आबकारी सिपाही सुशील कुमार कन्नौजिया,
आबकारी सिपाही त्रिलोकीनाथ यादव,आबकारी सिपाही इमरान मसूद,आबकारी सिपाही प्रिंस कुमार व का. मिथिलेश कुमार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment