दो बसों की टक्कर में चार की मौत,कई घायल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 5, 2022

दो बसों की टक्कर में चार की मौत,कई घायल

                 

मऊ जिले के हलधरपुर थाना अंतर्गत धर्मागतपुर रतनपुरा के पास शुक्रवार की देर शाम सवारियों से भरी दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत होने से बस में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक सुनील घुले अपर पुलिस अधीक्षक भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतकों के शव की शिनाख्त कारवायी जा रही है। इस संबंध में बताया गया कि शहर कोतवाली अंतर्गत ब्रह्मा स्थान टैक्सी स्टैंड से सवारियों से लदी एक  बस बलिया जिले के रतसड़ के लिए रवाना हुई थी। बस थाना हलधरपुर अंतर्गत धर्मागतपुर रतनपुरा बाजार के पास पहुंची थी उसी समय बलिया से मऊ की तरफ चुनावी ड्यूटी के लिए आ रही प्राइवेट बस से आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों प्राइवेट बसों की भिड़ंत में बस में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad