अर्जक संघ के तत्वाधान में बाबा साहब की 131वीं जयंती मनी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 15, 2022

अर्जक संघ के तत्वाधान में बाबा साहब की 131वीं जयंती मनी

वाराणसी के आराजीलाइन ब्लॉक के ग्राम सभा ऊँचगाँव (कोरौता) के लालमन बौद्ध जी द्वारा संचालित "चलता बुद्ध विहार" में  14 अप्रैल को दोपहर 12.00 बजे से 'ज्ञान के सूर्य' महानायक भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयन्ती अर्जक संघ के  तत्वावधान में समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि अर्जक संघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री रामजी वर्मा, विशिष्ट अतिथि  रामानुज पटेल (अध्यक्ष-अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध परिषद) रीवा,म०प्र०, साथ में पधारे डा० राजेन्द मानव जी व  तिब्बती हायर एजुकेशन सारनाथ की शोध छात्रा  दिव्या लामा (निवासी काठमांडू-नेपाल) ने अपने विचार रखे। अध्यक्षता बच्चे लाल भास्कर तथा कुशल संचालन  जिलामंत्री पत्तूलाल वर्मा ने किया। सभी लोगों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना के साथ बाबा साहब के विचारों फर चलने का संकल्प लिए।

अरविंद सिंह पटेल BMW,अर्जक कवि विन्ध्येश्वरी प्रसाद 'विन्ध्य' ,BHU छात्र श्री संदीप पटेल,  Rtd अध्यापक उमा शंकर सिंह, डा०ऋषि नारायन सिंह, पूर्व अध्यक्ष  जगतनारायण काश्यप आदि वक्ताओं ने बाबा साहब के मिशन पर चलने का संकल्प लिए। भारत के परिप्रेक्ष में उनके चतुर्दिघ योगदान को सराहा गया। अन्त में कार्यक्रम के संयोजक व राष्ट्रीय समिति के सदस्य  हरिश्चन्द्र वर्मा ने कार्यक्रम में शामिल लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad