आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के दौरान ग्रीन वरुणा क्लीन वरुणा के तहत हुई साफ सफाई - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 28, 2022

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के दौरान ग्रीन वरुणा क्लीन वरुणा के तहत हुई साफ सफाई

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी-आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के दौरान "ग्रीन वरुणा क्लीन वरुणा"के तहत सृजन समाजिक विकास न्यास व 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल द्वारा आज छठे दिन भी चला स्वच्छता अभियान। जिसमें मुख्य रूप से नगर निगम गंगा टास्क फोर्स एवं सृजन समाजिक विकास न्यास संस्था के सदस्यों ने बृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जिस के मुख्य अतिथि डी.एफ.ओ. महावीर कौजलगी एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुधीर सिंह भी अपने- अपने टीम के साथ भागीदारी निभाई तथा संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने वरुणा को स्वच्छ एवं हरित करने तथा जल संरक्षण की सभी को शपथ दिला कर जागरूक  किया।तथा (137 बटालियन) गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार किशोर सिंह अपने पूरी टीम के साथ स्वच्छता की भागीदारी निभाई, आगे भी स्वच्छ करने का संकल्प लिया। आज कार्यक्रम में  राम सकल यादव नगर स्वास्थ्य अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad