अर्जकसंघ पद्धति से विवाह हुआ सम्पन्न,लोगों ने व्यक्त की प्रसन्नता - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 29, 2022

अर्जकसंघ पद्धति से विवाह हुआ सम्पन्न,लोगों ने व्यक्त की प्रसन्नता

वाराणसी  27 अप्रैल दिन बुधवार को ग्राम-भवानी बारी ,पो.-नहियाँ,थाना-चोलापुर, जिला-वाराणसी में  राधिका पटेल पुत्री हृदय नारायण पटेल तथा माता-निर्मला देवी का विवाह, कन्हैया लाल पटेल पुत्र यशकायी राजनाथ पटेल तथा माता-कुसुम देवी, ग्राम-मिसिरपुर, पोस्ट-रोहनियां, थाना-रोहनियां, जिला-वाराणसी के साथ सम्पन्न हुआ।इस वैवाहिक कार्यक्रम की अध्यक्षता बच्चन राम पटेल(से. नि.कृषि विभाग)ने किया। रामजी वर्मा(राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अर्जकसंघ)ने परमपरागत वैवाहिक कार्यक्रम में फैले अनेक कुरितियों, पाखण्डों तथा अंधविश्वासों की चर्चा करते हुए लोगों से अपील किया कि इस पद्धति को त्याग कर वैज्ञानिक ,मानव वाद व समता पर आधारित अर्जकसंघ के वैवाहिक कार्यक्रम को अपनाये।इसी के साथ वर-वधू को प्रतिज्ञापन भी कराया।वर-वधू को शुभ कामना प्रदान करनेवाले में मुख्य रूप से जवाहर लाल वर्मा(अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ तहसील पिण्डरा वाराणसी),तेज बहादुर सिंह, नन्दलाल सिंह, अमरनाथ के अलावा वर-वधू पक्ष से तमाम महिलाओं और  पुरुषों ने शुभकामनाएं प्रदान किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad