मनरेगा मजदूरों ने संवैधानिक मूल्यों के प्रति निकाली जागरूकता रैली - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 13, 2022

मनरेगा मजदूरों ने संवैधानिक मूल्यों के प्रति निकाली जागरूकता रैली

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी सेवापुरी-बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर जन शिक्षण केंद्र से जुड़े मनरेगा मजदूरों ने संवैधानिक मूल्यों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली का आयोजन दीनदासपुर व संजोई गांव में किया ।

 रैली में मजदूरों ने बाबा साहब अमर रहे व बाबा साहब के सपनों को मंजिल तक पहुंचाएंगे नारे लिखे तख्तियों के साथ नारे लगाए ।इस अवसर पर मजदूरों ने पूरे गांव में रैली निकाला तथा लोगों से अपने अधिकारों के प्रति लड़ने हेतु घरों से बाहर निकलने का आह्वान भी किया ।रैली का समापन बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ किया गया ।

  रैली को संबोधित करते हुए मनरेगा मजदूर यूनियन की रेनू पटेल ने कहा कि संविधान पर जितना खतरा बढ़ेगा उतना ही बाबा साहब का मान बढ़ता जाएगा,उन्होंने कहा कि बाबा साहब की जयंती आज समाज के सभी वर्गों के लोग मना रहे है ।हमलोग लोगों को लगातार संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे है जो कि आगे भी जारी रहेगा । युवक मंगल दल के ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह वर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान को खत्म कर मनुस्मृति को लागू करना चाहती है परंतु सरकार शायद भरम में है देश मनुस्मृति से नही बल्कि बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान से चलेगा ।आज हम सब संविधान की शपथ ले रहे है कि हम इसकी सुरक्षा करेंगे । रैली में रेनू,प्रेमा,मन्ना,मालती, चमेला,सरिता प्रधान, धनिया देवी,प्रभावती,उर्मिला देवी,मुनका,अमरावती,इंद्रावती, लक्ष्मीना,विद्या देवी,कालो, मुश्तफ़ा,रीना,निशा,नेहा,श्रद्धा,शीला,आँचल,फुलबाशा,निर्मला इत्यादि लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad