फोटो साभार
पंजाब में हुई एक कार दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।मृतकों में बटाला से आप विधायक अमन शेर सिंह शैरी कालसी के पीए, चचेरे भाई समेत 3 लोग शामिल।पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में डीएसपी बटाला ललित कुमार ने बताया कि एक कार दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है।उन्होंने बताया कि कार में 5 लोग सवार थे जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई दो लोग घायल हैं।हादसा बटाला में अमृतसर जालंधर रोड बाईपास बने पुल पर हुई बताई जा रही है।दुर्घटना का कारण कार का अचानक टायर फटना बताया जा रहा है. जिसके बाद कार पुल के साथ बनी दीवार से टकरा गई।हादसा इतना भयानक था कि विधायक के चचेरे भाई दिल्ली निवासी गुरलीन सिंह,पीए उपदेश सिंह और दोस्त सुनील की मौत हो गई. जबकि विधायक के सगे भाई अमृतपाल सिंह कालसी व दोस्त मानिक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

No comments:
Post a Comment