रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- लठिया चौराहे के समीप हाईवे पर बन रहे ओवर ब्रिज के बगल वाली रोड पर बुधवार की शाम को लगभग 6 बजे ट्रक से कुचलकर कपसेठी थाना क्षेत्र के सूइलरा चौर गांव निवासी बाइक सवार 60 वर्षीया फूलदेई नामक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। घटनास्थल से चालक समेत ट्रक फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने मृतक महिला की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कपसेठी थाना क्षेत्र के सूइलरा चौर निवासी लालचंद बिंद अपनी पत्नी फूलदेई को चितईपुर में डॉक्टर से दांत की दवा लेकर घर जाते समय बाइक पर बैठाकर लठिया चौराहे के पास पहुंचे जहां सड़क के किनारे कीचड़ में फिसल कर पत्नी समेत बाइक से गिर गये।तभी सामने से आ रही ट्रक से कुचल कर मौके पर ही पत्नी फुलदेयी की मौत हो गई तथा पति लालचंद बिंद सड़क के किनारे जा गिरे जिन्हें हल्की चोट लगी और वह बाल-बाल बच गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर विगत कई दिनों से बन रहे ओवरब्रिज के कारण बगल से उबड़ खाबड़ व जर्जर रोड होने की वजह से आए दिन घटनाएं हो रही है।
No comments:
Post a Comment