अधिवक्ता हुए लामबंद,न्यायिक कार्य से रहे विरत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 24, 2022

अधिवक्ता हुए लामबंद,न्यायिक कार्य से रहे विरत

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी के खिलाफ राजातालाब तहसील पर अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह के प्रस्ताव पर तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के अध्यक्ष रामजी सिंह पटेल की अध्यक्षता में राजातालाब तहसील पर बुधवार को बार भवन में न्यायिक कार्य से विरत होकर अधिवक्ताओं ने बैठक किया। बैठक में उप जिलाधिकारी राजा तालाब के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। विरोध में दिन भर अधिवक्ता  न्यायिक कार्य से विरत रहे। बैठक के दौरान पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा,छेदीलाल यादव, नंदकिशोर सिंह पटेल, धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा ,चंद्रशेखर उपाध्याय इत्यादि अधिवक्ताओं की एक समिति का गठन कर उपजिलाधिकारी से मिलकर शुक्रवार तक सुबह 10:30 बजे तक रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा।बैठक का संचालन महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से योगेश कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, कमलेश कुमार यादव ,राजन राय, प्रदीप कुमार सिंह, सर्वजीत भारद्वाज, नागेंद्र प्रसाद आलोक कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह तोयज ,विजय कुमार भारती, नागेश उपाध्याय,नारायणी कुमार सिंह आदि गणमान्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad