रिपोर्ट-आचार्य सूरजपाल यादव
महाराष्ट्र, अंबरनाथ उत्तर यादव युवा संघ कल्याण जिला अंबरनाथ विधान मंडल द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के साथ साथ मेधावी छात्रों का सत्कार समारोह भी बड़े हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया । बतादें कि उत्तर यादव युवा संघ पिछले २३ वर्षों से समाज को जागरूक व संगठित करने के साथ शिक्षा को बढावा देने के लिए संघ मुंबई महानगर के साथ उपनगरों के सभी जिलों व मंडलों व शाखाओं में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए तथा महिलाओं की समाज में भागीदारी के लिए अनेकों प्रकार के सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं । इसी तरह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अंबरनाथ मंडल द्वारा बी केबिन रोड हरी ओम पार्क स्थित चंद्रसुमन मंगल कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समारोह की अध्यक्षता आई.पी. एस. अधिकारी कौशलेन्द्र यादव ने की व संचालन विधान मंडल प्रभारी चौधरी रामप्रवेश यादव व जिला सचिव प्रदीप यादव ने बारी बारी किया ।इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में वाराणसी से आई.पी. एस अधिकारी कौशलेन्द्र यादव , संघ संस्थापक/अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव , डा. श्रीमती उषा बद्री यादव, भवन निर्मता सूर्य चंद्रप्रकाश यादव, मुकेश यादव, व क्षेत्रीय तीन बार से विधायक डॉ॰ बालाजी किणीकर, अंबरनाथ शहर कांग्रेसी नेता प्रदीप नाना पाटिल आदि लोगों विद्यार्थियों व समाज के लोगों का मार्गदर्शन किया । उक्त अवसर पर संघ राष्ट्रीय महासचिव विजयबहादुर यादव , राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अशोक यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्रनाथ यादव, राष्ट्रीय सचिव दिनानाथ यादव, शशिकांत यादव, एम.बी. यादव ,जय सरोज यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव, कल्याण जिला महासचिव/कार्यवाहक अध्यक्ष जितेन्द्र जगरदेव यादव, जिला सचिव प्रदिप यादव,कमलेश यादव, परमा यादव, अनिल यादव, विजय जोखन यादव आदि लोग उपस्थित थे । वहीं संघ शिक्षा समिति अध्यक्ष सभाजीत यादव, सदस्य शिवनारायण यादव,सदस्य लल्लन यादव, सदस्य उदयराज यादव आदि लोगों का मार्गदर्शन रहा है । प्रमुख अतिथि कौशलेंद्र यादव ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दुध है जो हर मां को पिलाना ही चाहिए, शिक्षा के लिए जमीन जायदाद भी यदि बिक जाए तो उसी शिक्षा से पुनः प्राप्त व कई गुना मान सम्मान के साथ प्राप्त कर सकते हैं। डॉ॰ श्रीमती उषा यादव जी ने महिलाओं को बच्चों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें उच्चतम शिक्षा दिलाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहें। संघ संस्थापक अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव ने कल्याण जिला महासचिव/ कार्यवाहक अध्यक्ष व अंबरनाथ विधान मंडल की पूरी कार्यकारिणी, सलाहकारों व मंडल शुभचिंतको की प्रशंसा करते हुए छात्रों को ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ साथ सफल समारोह व सुंदर मधुर संगीतमय जन्माष्टमी उत्सव आयोजन के लिए साधुवाद दिए । अंत में संघ अंबरनाथ विधान मंडल अध्यक्ष घनश्याम यादव व सी.सी.एम. अर्जुन यादव ने आये हुए अतिथियों व समाज के लोगों का आभार व्यक्त किए व राष्ट्रगान के साथ समारोह की समाप्ति की गयी ।
No comments:
Post a Comment