वाराणसी में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते वरुणा नदी का जल स्तर भी बढ़ा हुआ है। मध्य प्रदेश से आने वाली चंबल और बेतवा नदी भारी बरसात का पानी यमुना में छोड़ रहीं है जिससे गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है और उसी के चलते वाराणसी में गंगा और वरुणा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हुई हैI इन नदियों से सटे निचले इलाकों में पानी भर रहा हैI स्थिति का जायजा लेने के लिए 11 एनडीआरफ वाराणसी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री असीम उपाध्याय ने अपनी टीम के माध्यम से जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, डीसीपी काशी आरएस गौतम, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार एवं अन्य प्रशासनिक अमले के साथ गंगा में मोटर बोट के माध्यम से जल भराव वाले इलाकों व प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई बाढ़ चौकियों का भी दौरा कियाI एनडीआरफ टीम ने अस्सी घाट से राजघाट तक मोटर बोट के द्वारा गंगा का जायजा लिया और जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय लोगों को आवश्यक उपायों के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान दशाश्वमेध घाट पर नाविकों से भी बातचीत की गई एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए गए ।कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में वाराणसी में बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए एनडीआरएफ की चार टीमें सभी बाढ़ बचाव संसाधनों के साथ तैनात हैंI एनडीआरएफ कमांडेंट ने लोगों से अपील की है कि भयभीत ना हो, धैर्य बनाकर रखें, एनडीआरएफ राहत बचाव के लिए कृतसंकल्प है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है I
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment