एनडीआरएफ ने ज़िला प्रशासन के साथ नदियों के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 20, 2022

एनडीआरएफ ने ज़िला प्रशासन के साथ नदियों के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा

वाराणसी में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते वरुणा नदी का जल स्तर भी बढ़ा हुआ है। मध्य प्रदेश से आने वाली चंबल और बेतवा नदी भारी बरसात का पानी यमुना में छोड़ रहीं है जिससे गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है और उसी के चलते वाराणसी में गंगा और वरुणा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हुई हैI इन नदियों से सटे निचले इलाकों में पानी भर रहा हैI स्थिति का जायजा लेने के लिए 11 एनडीआरफ वाराणसी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री असीम उपाध्याय ने अपनी टीम के माध्यम से जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, डीसीपी काशी आरएस गौतम, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार एवं अन्य प्रशासनिक अमले के साथ गंगा में मोटर बोट के माध्यम से जल भराव वाले इलाकों व प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई बाढ़ चौकियों का भी दौरा कियाI एनडीआरफ टीम ने अस्सी घाट से राजघाट तक मोटर बोट के द्वारा गंगा का जायजा लिया और जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय लोगों को आवश्यक उपायों के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान दशाश्वमेध घाट पर नाविकों से भी बातचीत की गई एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए गए ।कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में वाराणसी में बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए एनडीआरएफ की चार टीमें सभी बाढ़ बचाव संसाधनों के साथ तैनात हैंI एनडीआरएफ कमांडेंट ने लोगों से अपील की है कि भयभीत ना हो, धैर्य बनाकर रखें, एनडीआरएफ राहत बचाव के लिए कृतसंकल्प है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है I



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad