रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी-34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में प्रचलित पांच दिवसीय 70वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता-2022 में प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला संवर्ग में कानपुर जोन नेे वाराणसी जोन को, गोरखपुर जोन ने प्रयागराज जोन को, बरेली जोन नें मेंरठ जोन को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि लखनऊ एवं आगरा जोन ने बराबर के गोल दागे फलस्वरूप ट्राईवेकर के माध्यम से आगरा जोन नें लखनऊ जोन को 3-2 से पछाड़कर क्वार्टर फाइनल के लिए अपना दावा पेश किया। पुरुष संवर्ग में लीग मैच खेला गया जिसमें पीएसी मध्य जोन ने बरेली जोन को 3-0 से, कानपुर जोन ने पीएसी पूर्वी जोन को 2-0 से, गोरखपुर जोन नें प्रयागराज जोन को 3-0 से एवं रेडियो जोन नें लखनऊ जोन को 3-1 से गोल दागते हुए धूल चटाया, जबकि वाराणसी जोन एवं पीएसी पश्चिमी जोन के मध्य हुए मुकाबले में दोनों टीमों द्वारा बराबरी के एक-एक गोल दागते हुए मैच टाई रहा। सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र, 'आईपीएस' की उपस्थिति में बड़ी संख्या में दर्शकों एवं खेल प्रेमियों द्वारा इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की हर्षोल्लासपूर्वक लगातार तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया जाता रहा।

No comments:
Post a Comment