विश्व साक्षरता दिवस पर "हम और हमारा संविधान" विषयक कार्यशाला का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 9, 2022

विश्व साक्षरता दिवस पर "हम और हमारा संविधान" विषयक कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर पद्मावती महिला महाविद्यालय अमरा और सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय बच्छाव में युवाओं के बीच "हम और हमारा संविधान" विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा देश की वर्तमान स्थिति और युवाओँ की भूमिका पर चर्चा करते हुए सम्बोधित करते हुए कहा गया कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा सविधान है और संविधान में सबको समानता,स्वतंत्रता, धार्मिक स्वतंत्रता, संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार ,शोषण के विरुद्ध व संवैधानिक उपचारों का अधिकार मूल अधिकार के रूप में संरक्षित व सुरक्षित किया गया है और आज हम युवाओँ को संविधान में मिले अधिकारों को पाने के लिये संगठित होने की जरूरत है और जो भी हमारे किसी भी प्रकार के अधिकारों का हनन करता हो उसके खिलाफ हमे एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है क्योंकि यह अधिकार हमे हमारे संविधान द्वारा मिला है हम न किसी का शोषण सहेंगे और न ही किसी का शोषण करेंगे। भारत को युवाओँ का देश कहा जाता है और यह जिम्मेदारी युवाओँ को लेनी होगी,और तभी हमारा देश सशक्त और मजबूत होगा,कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया व संचालन रचना व प्रियंका ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप सेपद्मावती महाविद्यालय से पूजा,रेनू, सरिता मिश्र,सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय से अवधेश मिश्रा, अंजू,रामजी,उदय से तनुजा,दखल से मैत्री, लोक चेतना समिति से शर्मिला, रचना,प्रियंका इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad