भगवान का नाम लेने से मनुष्यों के सभी कष्ट दूर हो जाते है - डा.यज्ञ नारायण तिवारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 13, 2022

भगवान का नाम लेने से मनुष्यों के सभी कष्ट दूर हो जाते है - डा.यज्ञ नारायण तिवारी

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया - अमरा गांव मे हो रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन श्रोताओं को कथा का श्रवण कराते डा. यज्ञ नारायण तिवारी ने कहा मनुष्यों को प्रभु का नाम लेने मात्र से उसके सारे कष्ट दूर हो जाते है इसलिए मनुष्यों को बराबर भगवान की पूजा आराधना करना चाहिए। इस कलिकाल में भागवत कथा श्रवण करना सौभाग्य की बात है और मथुरा वृंदावन में आज भी भक्ति का भाव लोगों में मिलता है। वहां के लोगों के वाणी मे मधुरता बरसाती है, ब्यक्ति को बराबर सत्यकाम करना चाहिए तथा सनकादिक मुनि पुत्रों की कथा का प्रमुखता से वर्णन किया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से संतोष दूवे आषीस तिवारी , सुशील कुमार दुवे , नंद लाल उर्फ मुनीब गुप्ता , बच्चन मिश्रा , बबलू मिश्रा पं जगदीश दूवे ,माता प्रसाद दूवे कैलाश दूवे  आदि लोगों सहित सैकड़ो लोगों ने कथा का श्रवण किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad