राष्ट्रीय समिति अर्जकसंघ की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 13, 2022

राष्ट्रीय समिति अर्जकसंघ की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न

झारखंड गिरिडीह जलान धर्मशाला मकतपुर में  ब्रह्म देव व शीतलाल के अथक परिश्रम के उपरांत अर्जक संघ की बैठक प्रारंभ हुई।प्रथम दिन की बैठक में राष्ट्रीय समिति ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि जातीय गणना कराने के लिए एक माँग-पत्र केन्द्र और राज्य सरकार को दिया जाये।इसके साथ संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिला व राज्य स्तर पर अर्जक सदस्यता की समीक्षा की गई। समीक्षा में शिव कुमार भारती, रामजी वर्मा,  डी.डी.राम, रामबल्लभ साहु, रामप्रसाद,अशोक मंडल आदि लोगों ने विस्तार से चर्चा किया।                  

दूसरे दिन प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया।इसमें जिले के नौजवान, पुरुषों और काफी संख्या मे महिलाओं ने भाग लिया।प्रशिक्षण मे भाग लेने वालों की संख्या लगभग100के उपर थी।प्रशिक्षण देने वालों में मुख्य रुप से अरुण कुमार गुप्ता(अध्यक्ष, अर्जकसंघ बिहार),भीखन यादव,दामोदर गोप,कामेश्वर(अधिवक्ता),उमरावती जी रही।अरुण कुमार गुप्ता जी के भाषण से प्रभावित होकर नौजवान उमेश यादव के साथ लगभग एक दर्जन लोगों ने अपने हाथ मे बधे कलावा को सबके समक्ष काटकर अर्जकसंघ की सदस्यता स्वीकार किया साथ ही अर्जक मिशन में कार्य करने का फैसला किया।इसके बाद ब्रह्म देव जी ने बैठक मे भाग लेनेवाले दूसरे राज्य व जिले से आये अर्जक साथियों का सहानुभूति पूर्वक अभिवादन करते हुए कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा की।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad