चन्दौली चहनियां आम आदमी की समस्याओं के लिए के लिए अपना योगदान देना ही असली मानवता है। दूसरों की सेवा कार्यालय बनाकर करना श्रेष्ठ सेवा है। यह कहना है प्रभारी थानाध्यक्ष बलुआ संतोष कुमार श्रीवास्तव के। वे बुधवार को क्षेत्र के मारूफपुर स्थित समाजसेवी और पत्रकार राकेश रौशन के जनसंपर्क कार्यालय के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने कार्यालय का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा जीवन में जब तक हम दूसरे के काम न आए, हमारा जीवन निरर्थक है। हम सबको समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख चहनियां रामअवध यादव ने कहा कि कार्यालय के खुलने से आम आदमी की सेवा का एक प्लेटफार्म मिलेगा। कार्यक्रम संयोजक राकेश रौशन ने कहा कि इस कार्यालय के खुलने से समाज के दिव्यांगों, बेसहारों, शोषितों और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में सहायता मिलेगी।
इस अवसर ओर ग्राम प्रधान बड़गावा अवधेश राम, ग्राम प्रधान जमालपुर ज्ञानी जैल सिंह यादव, पूर्व प्रधान सूर्यनाथ मौर्य, डॉ. शशिकांत यादव, रामशंकर ओझा, बेचू गुप्ता, रिटायर्ड एसआई रविन्द्र पांडेय, प्रेमचंद पप्पू, रहमत खान, आकाश विधायक, बीडीसी राजेश यादव, दया पेंटर, विकास यदुवंशी, सरफराज अहमद, अलीशेर अहमद, आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। संचालन शिक्षक विद्यासागर यादव ने किया।
No comments:
Post a Comment