रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी- शिवाजी नगर स्थित कैन्ट विधानसभा जनसम्पर्क कार्यालय में बृहस्पतिवार को विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा जनसुनवाई कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया गया।विधानसभा जनसंपर्क कार्यालय में विधायक सौरभ द्वारा प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक लगातार जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न तरह की समस्याओं जैसे पानी, सीवर, बिजली सड़क, भूमि अधिग्रहण, भूमि विवाद, चिकित्सा, पेंशन, आवास आदि के निस्तारण हेतु विधायक द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पेयजल समस्या के निस्तारण हेतु महाप्रबंधक जलकल एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर अति शीघ्र समस्या का समाधान कराने को निर्देशित किया गया।जनसुनवाई में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ सहयोग के लिए उपस्थित थेकुशाग्र श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, देवाशीष गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment