शराब ठेका का विरोध,थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 24, 2022

शराब ठेका का विरोध,थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- केसरीपुर भड़हा गांव में  पिछले 2 वर्ष से खुले देशी शराब ठीके का स्थानीय महिलाओं ने जमकर विरोध किया और शराब ठेके से रैली निकाल कर रोहनिया थाने पर पहुंच कर थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा को ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि दो वर्ष पूर्व में खुले देशी शराब ठेके पर शराबियों का आतंक बढ़ गया है ।शराब ठेका खुल जाने के कारण आए दिन शराबी यहीं पर उत्पात मचाते हैं व आने जाने वाले महिलाओं छात्राओं बच्चों पर छींटाकशी व अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि जिस जगह पर शराब ठेका खुला है उस जगह पर दो निजी विद्यालय भी हैं व उसी रास्ते क्षेत्रीय महिलाएं सुबह टहलने व लोहता बाजार जाती हैं। लेकिन शराबियों के आतंक की वजह से महिलाओं में भय व्याप्त है कि किसी के साथ कोई अप्रिय घटना न घट जाए महिलाओं ने कहा कि यदि 15 दिन के भीतर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो गांव की सभी महिलाएं देशी शराब ठेके पर बैठकर अनशन करेंगी ।विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से केसरीपुर ग्राम प्रधान आशा पटेल के साथ महिला चेतना समिति की अध्यक्ष प्रमिला देवी, गीता देवी, रेनू सुशीला ,अनीता, सोनी, संगीता, केवला देवी सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad