चेयरमैन स्व०अशोक बागी की दूसरी पुण्यतिथि पर नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 24, 2022

चेयरमैन स्व०अशोक बागी की दूसरी पुण्यतिथि पर नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

 

चन्दौली जिले के चकिया में आज  चेयरमैन स्व०अशोक कुमार बागी की दूसरी पुण्यतिथि नगर के एक लॉन में मनाई गई।जिसमें वक्ताओं ने उनके चेयरमैन के कार्यकाल में किए गये कार्यों और गरीबों,जरूरतमंदों के लिए किए गये सराहनीय कार्यों को गिनाते हुए उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।वक्ताओं ने कहा कि नगर सहित आस-पास के गांवों और परिचितों के लिए अशोक बागी एक बड़े सहयोगी के रुप में थे उनका असमय जाना सबको दुख दे गया।नगर का विकास हो या किसी कार्यक्रम में उनकी अनुपस्थिति सबको महसूस होती है।उनके कार्यों और मुखर व्यक्तित्व की चर्चा प्रदेश के कई जिलों में होती थी।कोरोना काल में उन्होंने नगर के जरुरतमंदों को अपने हाथों से भोजन वितरित कर उस त्रासदी से उबारने का कार्य किया लेकिन अपने को बचा नहीं पाये और जिन्दगी की लड़ाई खुद हार गये।उनके जाने के बाद नगर का विकास 

जहां जाकर रुका था वहां से तील भर भी आगे नहीं बढ़ पाया है।वक्ताओं ने कहा कि उनके द्वारा किए गये कार्यों से हमें सीख लेनी होगी और नगर के विकास को बढ़ाने की प्रवृति ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उससे पहले श्रद्धाजंलि सभा में आये हुए लोगों ने उन्हें याद करते हुए उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।इस मौके पर उनकी पत्नी पूर्व चेयरमैन मीरा जायसवाल, बेटे प्रीतम जायसवाल के अलावा सकलडीहा के विधायक प्रभुनारायण यादव,पूर्व विधायक चकिया जितेन्द्र कुमार एड०,नवल किशोर सिंह पटेल,सुधाकर कुशवाहा,रामकृत एड०,जमील अहमद,सुदर्शन सिंह पटेल,बब्बन यादव,रामचन्द्र जायसवाल,मुश्ताक अहमद सहित नगर के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad