चन्दौली जिले के चकिया में आज चेयरमैन स्व०अशोक कुमार बागी की दूसरी पुण्यतिथि नगर के एक लॉन में मनाई गई।जिसमें वक्ताओं ने उनके चेयरमैन के कार्यकाल में किए गये कार्यों और गरीबों,जरूरतमंदों के लिए किए गये सराहनीय कार्यों को गिनाते हुए उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।वक्ताओं ने कहा कि नगर सहित आस-पास के गांवों और परिचितों के लिए अशोक बागी एक बड़े सहयोगी के रुप में थे उनका असमय जाना सबको दुख दे गया।नगर का विकास हो या किसी कार्यक्रम में उनकी अनुपस्थिति सबको महसूस होती है।उनके कार्यों और मुखर व्यक्तित्व की चर्चा प्रदेश के कई जिलों में होती थी।कोरोना काल में उन्होंने नगर के जरुरतमंदों को अपने हाथों से भोजन वितरित कर उस त्रासदी से उबारने का कार्य किया लेकिन अपने को बचा नहीं पाये और जिन्दगी की लड़ाई खुद हार गये।उनके जाने के बाद नगर का विकास
जहां जाकर रुका था वहां से तील भर भी आगे नहीं बढ़ पाया है।वक्ताओं ने कहा कि उनके द्वारा किए गये कार्यों से हमें सीख लेनी होगी और नगर के विकास को बढ़ाने की प्रवृति ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उससे पहले श्रद्धाजंलि सभा में आये हुए लोगों ने उन्हें याद करते हुए उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।इस मौके पर उनकी पत्नी पूर्व चेयरमैन मीरा जायसवाल, बेटे प्रीतम जायसवाल के अलावा सकलडीहा के विधायक प्रभुनारायण यादव,पूर्व विधायक चकिया जितेन्द्र कुमार एड०,नवल किशोर सिंह पटेल,सुधाकर कुशवाहा,रामकृत एड०,जमील अहमद,सुदर्शन सिंह पटेल,बब्बन यादव,रामचन्द्र जायसवाल,मुश्ताक अहमद सहित नगर के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment