रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राजातालाब पुलिस ने शनिवार को चोरी की बाइक,आरी ब्लेड,पेचकस,पिलास व एक अवैध असलहा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि यह तीनों लोग पिछले दिनों जक्खिनी स्थित एटीएम में ग्रिल काटकर अंदर घुसे थे और एटीएम मशीन से पैसा निकालने का प्रयास किया था। इस काम में इनका एक साथी और था जो अभी फरार है। राजातालाब थाने के प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम ने शनिवार को भीमचण्डी जक्खिनी मार्ग पर वाहन की चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ा। यह सभी चोरी की बाइक के साथ कोईली पुल से भीमचण्डी की ओर आ रहे थे। चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए लोगों में मजनू उर्फ रितेश राजभर 21 वर्ष निवासी शाहंशाहपुर ,सूरज राजभर 20 वर्ष निवासी बहोरनपुर थाना राजातालाब व बाबू यादव 19 वर्ष निवासी नंदुपुर थाना चुनार मिर्जापुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि इन तीनों के साथ एक अन्य भी एटीएम में ग्रिल काटने के दौरान इनके साथ था।गिरफ्तार आरोपियों ने राजातालाब पुलिस के सामने कुबूल किया की बाइक की चोरी उन्होंने बाबतपुर में की थी। पुलिस ने जानकारी दी कि चौथा आरोपी आकाश यादव निवासी अदलपुरा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर का निवासी है। सभी ने 19 सितंबर को जक्खिनी स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के दीवाल में लगे ग्रिल को काटकर एटीएम में घुसकर एटीएम मशीन को भी काटकर पैसा निकालने का प्रयास किये थे।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संग एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार, नंदलाल कुशवाहा,चौकी प्रभारी जक्खिनी विवेक कुमार त्रिपाठी,उप निरीक्षक संदीप सिंह,उप निरीक्षक प्रशिक्षु मिथिलेश कुमार प्रजापति,उप निरीक्षक मनीष कुमार मिश्रा रहे।
No comments:
Post a Comment