बाइक मोबाईल लूट का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 11, 2022

बाइक मोबाईल लूट का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-राजातालाब थाना क्षेत्र के कैथापुर गांव के पास अपने साथ लूट का आरोप रोहित कुमार पटेल ने लगाया है । रोहित का आरोप  है कि बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने उसे असलहा लगाकर उसकी बाइक, मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान छीन ले गए। रोहित  का कहना था कि वह अपने गांव आ रहा था कि पल्सर बाइक से पीछे से आए अज्ञात लोगों ने उसके साथ यह करतूत की। उसकी बाइक, मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान लेकर वे सब फरार हो गये। पीड़ित व्यक्ति जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव का है। रोहित कुमार पटेल शहर में निजी  पैथोलॉजी में काम करता है। उससे छीने गये सामान में हीरो स्प्लेंडर प्लस यूपी 65 डीवाई 3715 व एक सेट मोबाईल पर्स व एक बैग है। रोहित ने अपने साथ लूट की घटना दूसरे से मोबाइल मांग कर डायल 112 को दिया था।  रोहित कुमार पटेल रविवार को थाना राजातालाब पहुँच तहरीर दिया।राजातालाब पुलिस ने देर शाम लूट का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस  घटना के पर्दाफाश के लिए जाँच में लग गयी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad