सिर्फ अफवाह है बच्चा चोरी गैंग की खबर…क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 11, 2022

सिर्फ अफवाह है बच्चा चोरी गैंग की खबर…क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर

 

रिपोर्ट-आर.पी.यादव

चन्दौली बबुरी--क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह ने बबुरी थाना परिसर में एक बैठक आयोजित कर क्षेत्रवासियों को बच्चा चोरी गैंग के सक्रिय होने की अफवाहों से बचने की सलाह दी है।कहा कि क्षेत्र में ऐसी कोई घटना अब तक सामने नहीं आयी है।पिछले दिनों की तरह इस बार भी सिर्फ अफवाह है।आम नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे इन झूठी खबरों का हिस्सा न बनें।अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि बच्चा चोरी गैंग की अफवाह फैलायी जा रही है।कोई भी झूठी खबर फैलाना कानूनन अपराध है।इन अफवाहों की वजह से कई बार आम नागरिकों के गुस्से का शिकार फेरी लगाकर सामान बेचने वाले,भिखारियों व वेशभूषा से संदिग्ध देखने वाले लोग हो जाते हैं।क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर ने ग्रामीणों व आम नागरिकों को धैर्य बरतने की सलाह दी है।कहा कि पूरे जिले में पुलिस टीम सक्रियता से काम कर रही है।ग्राम प्रधानों से भी कहा गया कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों को चिंहिंत करें साथ ही ग्रामाीणों को अफवाहों से बचने के लिए सलाह दें।क्षेत्राधिकारी ने कहा कि यदि कोई संदिग्ध उनकी पकड़ में आता है तो वह उसके साथ मारपीट न करें,बल्कि डायल 112 या फिर मुझे या अपने थानाध्यक्ष को सूचित करें।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad