रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी सेवापुरी-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक के जगतीपुर गांव में शुक्रवार को स्माइलिंग लाइफ फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से वनवासी महिलाओं को मसिक धर्म के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें किस तरह से साफ़ सफ़ाई से रहना चाहिए इसके बारे में अवगत कराया गयाl स्माइलिंग लाइफ फाउंडेशन की संस्थापक प्रीति दुबे ने महिलाओं से संपर्क कर बताया की किस प्रकार से मासिक धर्म आने पर अपने आप को सुरक्षित रखा जा सकता हैl यही नहीं वनवासी समुदाय की महिलाओं ने विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चाएं की जिसमें घरेलु हिंसा भी शामिल था, वनवासी समुदाय की महिलाओं ने सरकारी सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की जो उनके गाओं तक पहुँचाया जा सके। कार्यक्रम में 100 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम में महिलाओं को सैनिटरी पैड फ्री में वितरित किया गयाl स्माइलिंग लाइफ फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से वनवासी बस्ती में इसलिए किया गया था कि महिलाओं को हो रहे इन्फेक्शन से बचाया जा सके।
No comments:
Post a Comment