मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित आभूषण,बर्तन चोरी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 25, 2022

मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित आभूषण,बर्तन चोरी

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-राजातालाब थाना क्षेत्र के शाहंशाहपुर में चोरों ने बीती रात राम सिंह के घर में नकदी सहित सोने के जेवर और पीतल के बर्तन तक चुरा लिए।बताया गया कि राम सिंह का गांव में दो मकान है। एक मकान बस्ती के बीच में है। उससे थोड़ी दूर पर लोग खेत की ओर बने दूसरे मकान में रात में आकर सोते थे। शुक्रवार की रात भी लोग इसी खेत वाले मकान पर थे। राम सिंह का बेटा वीरेंद्र शनिवार की सुबह गांव के मकान पर गया तो ताला टूटा देखा। अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने घर के सारे कमरों का ताला तोड़कर उन्हें खंगाल डाला है। घर के सारे सामान इधर-उधर बिखरे थे। राम सिंह ने बताया कि ढाई लाख रुपए नगद के साथ तीन सोने की अंगूठी, 9 जोड़ी चांदी की लहरी सोने की कान की बाली चोरों ने चुरा लिया। इनवर्टर में लगी बैटरी, पीतल का हंडा, गिलास और फूल की थाली भी उठा ले गए। राम सिंह ने चोरी की इस घटना से डायल 112 के साथ जक्खिनी पुलिस को चोरी की लिखित सूचना दी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad