रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती के अवसर पर राजातालाब स्थित विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में सोमवार को आम आदमी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में आयोजित भारत एकता संकल्प रैली एवं सरदार पटेल का जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉक्टर ए पी सिंह पाल प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ आम आदमी पार्टी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा वक्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन एवं कार्यशैली के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डॉ. ए पी सिंह पाल ने भारत एकता संकल्प बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कोइलीपुल,भवानीपुर ,मातलदेई,चितईपुर,अखरी,ककरमत्ता, मंगलपुर,देहली विनायक से होते हुए रामेश्वर स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव दिनेश पटेल, जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल,विनोद वर्मा, महानगर अध्यक्ष अखिलेश पांडेय,जिला सचिव रमेश पटेल, महानगर सचिव अब्दुल हकीम हैप्पी, विनोद कुमार विश्वकर्मा, घनश्याम पांडेय डॉ विजय पटेल,शैलेश वर्मा,गीता पटेल,अखिलेश इत्यादि लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment