रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- छठ पूजा के अवसर पर रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के माधोपुर स्थित शुलटंकेश्वर घाट,अखरी,अमरा,लठिया,रोहनिया, जगतपुर, दरेखु, मोहनसराय,गंगापुर,रानीबाजार,राजातालाब,भीमचंडी,मिल्कीचक,भवानीपुर, शाहंशाहपुर,जख्खिनी, पनियरा, कोइली, मरुई इत्यादि गांव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब के किनारे रविवार को पति व पुत्र को दीर्घायु होने तथा परिवार में सुख शांति हेतु निर्जला व्रत रहकर महिलाओं ने अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्यनारायण भगवान से प्रार्थना की और परंपरागत छठ माई का गीत गाते हुए हर्षोल्लास के साथ छठ पूजा किया।
No comments:
Post a Comment