रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद- बेनीपुर नहर के पास रविवार को जोड़ी गदा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।दंगल प्रतियोगिता में 55 किलो वजन की गदा को एक हाथ से 25 बार फेर कर सबलपुर अखाड़े के गदा सम्राट जोखू पहलवान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। और उसी गदा को बेनीपुर अखाड़े से सुरेंद्र पहलवान दोनों हाथ से 50 हाथ फेर कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जोड़ी में सबलपुर अखाड़े के ओमप्रकाश पहलवान ने 70 किलो वजन की एक नंबर की जोड़ी को एक हाथ से 38 बार फेरकर प्रथम स्थान पर रहे। इसके अलावा गदा नंबर 3 को गोसाईपुर अखाड़े के आनंद पहलवान ने 35 किलो वजन की 55 हाथ फेरकर प्रथम स्थान तथा परमंदापुर अखाड़े के चंद्रभूषण पहलवान ने 45 हाथ फेर कर दूसरे स्थान पर रहे। दंगल प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों को मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत कर पहलवानों का हौसला बुलंद किया।इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय राज यादव,महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम सहित क्षेत्र के जोड़ी व गदा के पहलवान गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment