रंग बिरंगे मनमोहक झालरों से जगमगाया देवालय तथा मकान
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को राजातालाब, गंगापुर,भीमचंडी ,जख्खिनी, शाहंशाहपुर,मरुई, पनियरा, भवानीपुर, मातलदेई,काशीपुर, मिल्कीचक, मोहनसराय, शहावाबाद, जगतपुर, रोहनिया, अमरा अखरी,खनाव,अष्टभुजा सहित बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर रंग-बिरंगे झालर पत्तियों से सजावट कर हनुमान जी का भव्य श्रृंगार कर श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा पूर्वक पूजन अर्चन व भजन कीर्तन कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती मनायी गयी। इसके अलावा ग्रामीणों ने छोटी दीपावली पर शाम को अपने अपने घरों के पास लगे कूड़े के ढेर पर दीप जला कर अपने-अपने परिवारों में सुख व समृद्धि की कामना किया और अपने मकानों पर रंग-बिरंगी झालरों से मनमोहक सजावट किया। और दीपावली पर्व हेतु मिठाई की दुकान,झालर बत्तियां, फूल माला, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति,पटाखा तथा बर्तन व आभूषण की दुकानों पर खरीददारों की भारी भीड़ लगी रही।
No comments:
Post a Comment