रिपोर्ट-आचार्य सूरजपाल यादव
महाराष्ट्र भिवंडी के रामनगर गायत्री नगर पानी की टंकी के पास राष्ट्रीय समाज पक्ष के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय समाज पक्ष के भिवंडी जिला प्रभारी भरतसिंह पाटिल के हाथों किया गया । बतादें कि आने वाले महानगर पालिका चुनाव को देखते हुए पक्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष महादेव जानकर के आदेशानुसार पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिये महिलाओं और युवाओं को शामिल करना जरुरी है । भिवंडी जिलाध्यक्ष एडवोकेट दिलीप बागुल व महिला जिलाध्यक्ष शाहजहाँ अंसारी ने मागासवर्गीय अध्यक्ष कविता मैडम तथा उपाध्यक्ष पद पर कल्पना मैडम के साथ कई अन्य युवाओं को पद देकर जिम्मेदारी सौंपी है । इस अवसर पर जिला प्रभारी भरतसिंह पाटिल, लोकसभा अध्यक्ष शिवम मिश्रा, शहर अध्यक्ष दिलीप बागुल, महिला शहर अध्यक्ष शाहजहाँ अंसारी समेत असंख्य महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment